मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ मे चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैम्प के समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें विनायक विद्यापीठ बी0एड0 द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बी0 एड0 के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने टैन्ट निर्माण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न तरह के राज्यों के व्यंजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डा0 सोमेन्द्र तोमर, प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल व निदेशक विकास कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्लित करके किया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित टैन्ट का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस समारोह की गरिमा को बढ़ाया। संस्थान की प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल ने अपने शब्दो से सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संस्थान के चेयरमैन डा0 सोमेन्द्र तोमर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का आयोजन सोनू गहलौत तथा मौ0 आरिफ के निर्देशन में हुआ। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं की प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने 10 टोलियाँ बनाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें भीमराव अम्बेडकर टोली, सरदार पटेल टोली, डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न टोली, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, स्वामी विवेकानन्द टोली, रविन्द्र नाथ टैगोर टोली, महात्मा बुद्व टोली, लाल बहादुर शास्त्री टोली एवं सुभाष चन्द टोली मुख्य रही। तथा भोज में पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, कलकत्ता, उत्तर प्रदेश, दक्षिण भारत, दिल्ली, विदेशी आदि व्यंजनों की प्रस्तुति की गयी। बाहर से आये सभी अतिथियों ने अनेकता में एकता इस देश की शान है इसलिए मेरा भारत महान है, जैसे शब्दों से छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। टोलियों में स्वामी विवेकानन्द और डा0 भीमराव अम्बेडकर विजयी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी0एड0 विभागध्यक्ष एकता सिंधु, डीन प्रियंका यादव, सारिका गौतम, शिवानी सिंह, पायल वर्मा, शिवानी कुन्दु और प्रियंका ने अपना सहयोग दिया। मंच का कुशल संचालन प्रियका यादव ने किया।