पिछले साल गर्मियों में कोरोना ने कहर ढाया। बड़ी संख्या में मरीजों की जान चली गई। एक बार फिर वायरस बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आगाह किया है कि दुनियाभर में कोरोना की लहर आती-जाती रहेगी। संक्रमण से बचने की वैक्सीन मिल गई है तो इसे लगवाने में ढिलाई न बरती जाए। देश में एक बार फिर लाकडाउन पर चर्चा तेज हो गई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना का आंकड़ा बढ़ा है। गाजियाबाद में धारा-144 लगा दी गई है। मेरठ में भी गत सप्ताह 40 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग का कहना है कि सर्दी व गर्मी के बीच का महीना मार्च वायरस संक्रमण के लिए अनुकूल होता है। हालांकि कोरोना पिछले साल जून से सितंबर तक तेजी से बढ़ा था, ऐसे में इस वायरस को लेकर कोई भी अनुमान सटीक नहीं निकला। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान का कहना है कि यह लहर अभी तक सामान्य लहर के साथ आई है। लेकिन यह बड़ी भी हो सकती है।