मेरठ जनपद में आज देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण किया तथा कलैक्ट्रेट, शहीद स्मारक व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देष की आजादी में महापुरूषों सहित सभी धर्मो और वर्गो के लोगो का योगदान रहा है इसलिए सभी को मिलकर अमर शहीदों व क्रान्तिकारियों के सपनो का भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश में नई क्रान्ति व नई उमंग का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि संघर्षो व बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने कार्य को करना चाहिए। इससे पूर्व शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन, अपर जिलाधिकारी प्रषासन राम चन्द्र, नगर अजय तिवारी, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव, एसीएम चन्द्रेष कुमार सिंह, सरबजीत सिंह कपूर, महेन्द्र धानक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।