मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ कॉलेज की छात्रा लापता छात्रों ने लगाया कॉलेज के बाहर जाम

मेरठ कॉलेज की छात्रा आयशा लापता हो गई जिसको लेकर शुक्रवार को छात्रों ने कालेज के सामने ही जाम लगा दिया छात्रों की मांग की कि जल्द से जल्द छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाए इस दौरान मेरठ कॉलेज के सामने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को उचित आश्वासन देकर सड़क से हटाया एस पी कैंट भी मौके पर पहुंचे जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि छात्रा के गांव सूचना पहुंची तो गुरुवार को रात पहुंचे सवजन और ग्रामीण ने और कॉलेज के सारे कमरे साथ ही बस स्टैंड और हॉस्पिटल में भी जानकारी है लेकिन कहीं से कोई पता नहीं चल सका इसके बाद में एसपी से बात की और अपने गांव चले गए वहीं पूर्व विधायक योगेश वर्मा और छात्रों के स्वजन में देर रात लालकुर्ती थाने का घेराव भी किया छात्रा को की बरामदगी की मांग की जिला परिषद गांव इकला खानपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज के b.a. थर्ड ईयर की छात्रा है गांव निवासी सहेली सोफिया साथ में पढ़ती थी गुरुवार को वह घर से कॉलेज आए थे पहले उन्होंने पीएल शर्मा रोड एक कैफे में प्रोजेक्ट की फाइल तैयार कराई उसके बाद कॉलेज आ गई करीब 3:00 बजे सोफिया कॉलेज के बाहर आशा का इंतजार करने लगे 1 घंटे बाद नहीं आई तो गांव चले गए उसके स्वजन को जानकारी दी आयशा को फोन किया तो मोबाइल बंद आया रात करीब 10:00 बजे आयशा का भाई व ग्राम प्रधान 30 40 ग्रामीणों को लेकर मेरठ कॉलेज पहुंचे और हॉस्टल की तलाशी ली लेकिन छात्रा कहीं नहीं मिली।

Related posts

मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश

Mrtdarpan@gmail.com

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में छात्र-छात्राएं दें अपना योगदान- राज्यपाल

बाप ने दो मासूम बेटियों की गला दबाकर की हत्या,आरोपी फरार

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News