मेरठ कॉलेज की छात्रा आयशा लापता हो गई जिसको लेकर शुक्रवार को छात्रों ने कालेज के सामने ही जाम लगा दिया छात्रों की मांग की कि जल्द से जल्द छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाए इस दौरान मेरठ कॉलेज के सामने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को उचित आश्वासन देकर सड़क से हटाया एस पी कैंट भी मौके पर पहुंचे जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि छात्रा के गांव सूचना पहुंची तो गुरुवार को रात पहुंचे सवजन और ग्रामीण ने और कॉलेज के सारे कमरे साथ ही बस स्टैंड और हॉस्पिटल में भी जानकारी है लेकिन कहीं से कोई पता नहीं चल सका इसके बाद में एसपी से बात की और अपने गांव चले गए वहीं पूर्व विधायक योगेश वर्मा और छात्रों के स्वजन में देर रात लालकुर्ती थाने का घेराव भी किया छात्रा को की बरामदगी की मांग की जिला परिषद गांव इकला खानपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज के b.a. थर्ड ईयर की छात्रा है गांव निवासी सहेली सोफिया साथ में पढ़ती थी गुरुवार को वह घर से कॉलेज आए थे पहले उन्होंने पीएल शर्मा रोड एक कैफे में प्रोजेक्ट की फाइल तैयार कराई उसके बाद कॉलेज आ गई करीब 3:00 बजे सोफिया कॉलेज के बाहर आशा का इंतजार करने लगे 1 घंटे बाद नहीं आई तो गांव चले गए उसके स्वजन को जानकारी दी आयशा को फोन किया तो मोबाइल बंद आया रात करीब 10:00 बजे आयशा का भाई व ग्राम प्रधान 30 40 ग्रामीणों को लेकर मेरठ कॉलेज पहुंचे और हॉस्टल की तलाशी ली लेकिन छात्रा कहीं नहीं मिली।
previous post