निकाह के मामले में पुलिस ने चांद को भेजा जेल
मेरठ- कंकरखेड़ा पुलिस ने नाबालिक हिंदू युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और धर्म परिवर्तन करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस नाबालिक की शादी करने को लेकर नाबालिक युवती की मां के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि 6 मार्च को डबल स्टोरी निवासी चांद ने पड़ोस में रहने वाली हिंदू नाबालिक युवती लक्ष्मी से निकाह कर लिया था और मौके नाबालिग युवती को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में हिंदू संगठनों ने थाने में आकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और 7 मार्च को नामजद करते हुए तहरीर दी। जिसमें धर्म परिवर्तन करने के बाद निकाह करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच की और आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने और नाबालिक युवती से संबंध बनाने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जब जांच की गई तो युवती की आयु मेडिकल परीक्षण में 17 वर्ष निकली। पुलिस ने आरोपी चांद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि नाबालिग युवती की शादी करने के मामले में लक्ष्मी की मां के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। अभी मामले की जांच की जा रही है।