मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र में देर रात ईंट से पीट-पीटकर एक किसान की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। लहूलुहान हालत में खेत में मिले किसान ने सुबह को अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक रहदरा निवासी 42 वर्षीय गौतम त्यागी खेती करता था। बताया जाता है बुधवार की शाम गौतम किसी काम से किला परीक्षितगढ़ गया था। देर रात गौतम लहूलुहान हालत में रहदरा और बड़ा गांव के जंगल में पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घायल गौतम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बृहस्पतिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जाता है गौतम की हत्या ईंट से पीट-पीटकर की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले मृतक गांव के ही रहने वाले एक अन्य किसान के साथ था। दोनों ने साथ बैठकर शराब भी पी थी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है।