बरनावा लाक्षागृह पर चतुर्वेद महायज्ञ का चतुर्थ दिवस

बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल में चल रहे विश्व कल्याण चतुर्वेद पारायण यज्ञ के चतुर्थ दिवस बुधवार को वेद मर्मज्ञ आचार्य धनकुमार शास्त्री ने कहा कि संस्कारों से ही मानव का सच्चा निर्माण होता है।
राष्ट्रीय वाचस्पति परोपकारिणी परिषद के अध्यक्ष आचार्य धनकुमार ने वेदोपदेश देते हुए कहा कि माता पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए। गर्भावस्था में माता पिता के आहार, विचार और व्यवहार का भी बच्चे पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे संस्कारित होगें तो समाज जागृत व राष्ट्र उन्नत होगा। यज्ञ के ब्रह्मा गुरुवचन शास्त्री, योगाचार्य अरविंद शास्त्री, सोमदत्त भारद्वाज, जयवीर दत्त, देवेंद्र शास्त्री, सुनील शास्त्री, अंकुर भारद्वाज, कपिल आर्य, मोहित शास्त्री आदि ने भी वेदोपदेश दिया। कलावती न्यूरो एंड जनरल होमियोपैथिक रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को जांच कर दवाइयां वितरित की। सीपी शर्मा, यशोधर्मा सोलंकी, राजपाल त्यागी, गगन धामा, शिव कुमार शास्त्री, संजीव मुलसम, विजय कुमार, यशपाल सिंह, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।