मेरठ-फ़ैक्टरी संचालक दबंगाई के चलते एथलेटिक कोच गौरव त्यागी के साथ मोहल्लेवासी ने अपने घरों के बाहर चस्पा किए पलायन के पर्चे गली में चल रही फैक्ट्री के बाहर वाहनों की कतार लगने से मोहल्लेवासी अक्सर परेशान होते है परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने अपने अपने घर के बाहर किये पलायन के पोस्टर चस्पा,गली में संदिग्ध लोगो की आवाजाही से कॉलोनी की महिलाएं व लड़किया रहती है परेशान,परेशान होने पर शिकायत करने पर फैक्टरी मालिक दिखाता है दबंगाई,फ़ैक्टरी संचालक पर कार्यवाही को लेकर मोहल्लेवासियों ने हंगामा किया हंगामा बढ़ते देख फ़ैक्टरी संचालक मौके से फरार हो गया ओर लोगों ने 112 डायल पर भी सूचना दी थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड का मामला हैं वहीं थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि अभी कोई ऐसी सूचना नही हैं आते ही कार्रवाई की जाएगी