मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गंगनगर में कूदी महिला को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगाई छंलाग, एसएसपी से मिला इनाम

मेरठ दर्पण मेरठ- मवाना गंगनहर में एक महिला को कूदते देख यूपी डायल 112 के कर्मचारियों ने भी उसकेा बचाने के लिए छलांग लगा दी। कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद महिला को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान कर्मचारियों के मोबाइल और जेब में रखे रुपये भी बह गए। पुलिसकर्मियों के इस अदम्य साहस को देखकर लोगों ने उनकी तारीफ की। महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उसकी हालत बिल्कुल ठीक है। वहीं जिले के एसएसपी अजय साहनी को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

घटना आज सुबह थाना मवाना क्षेत्र की है। जहां पर कोमल पत्नी रवि कुमार निवासी रामराज का घर में पति और अन्य लोगों से किसी मामले में विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से निकल गई और आत्महत्या करने के उद्देश्य से कुण्डी कमालपुर थाना क्षेत्र मवाना नहर में कूद गयी। उसी क्षेत्र मे यूपी डाॅयल-112 की पीआरवी 0549 गश्त करते हुए आ रही थी। पीआरवी 0549 मे तैनात कर्मचारियों हेडकास्टेबल कन्हैया लाल और कास्टेबल बचन सिंह ने महिला को कूदते हुए देखा तो उन्होंने पीआरवी की स्पीड बढा दी और तुरंत मौके पर पहुंचकर गंगनगर में महिला केा बचाने के लिए छलांग लगा दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कोमल को बचा लिया। पुलिसकर्मियों की बदौलत और उनके साहस व हिम्मत से एक महिला की जान बच गई। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को 2500-2500 रुपये के नकद इनाम और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करने की घोषणा की। वहीं महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। महिला के परिजनों ने भी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया।

Related posts

एमआईईटी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Ankit Gupta

भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रान्त वर्चुअल बैठक का आयोजन

31 मई तक जनपद मे लागू रहेगी धारा-144

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News