मुख्य विकास अधिकारी मेरठ ने किया उद्घाटन
मेरठ दर्पण मेरठ- रोटी के फूलने में भी विज्ञान हैं और आसपास विज्ञान को समझा जा सकता हैं
दीपक शर्मा ने विज्ञान कार्यशाला की रूपरेखा बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में 9 जिलों में मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जी बी नगर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में पांच पांच दिन की कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमे जीवन से वास्तव में जुडे हुए मजेदार प्रयोग रोज आयोजित किए जाएंगे शाम को आकाश में अदखेलिया करते चांद तारो से रिश्तों को खोजा जायेगा।
इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अध्यापक भी अपने अंदर में छिपी प्रतिभा को दूसरे साथियों के साथ साझा करेंगे।
साथ सभी जिलों में स्थानीय अक्षांतर और देशांतर निकालना, सौर घड़ी स्थापित करना, नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाध्यक्रम को मस्ती के साथ पढ़ाना भी इसमें शामिल रहेगा तो वही पृथ्वी की परिधि नापने जैसे प्रयोग कर गणित, भूगोल और विज्ञान को बालको के मस्तिष्क में मजबूत किया जायेगा
इस कीट को प्रगति विज्ञान संस्था ने मेरठ के हुनरमंद लोगो के साथ मिलकर विज्ञान कीट को विकसित किया जा रहा हैं
आज की रिपोर्ट शुभी जैन ने पढ़ी। स्वागत प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने किया तथा संचालन पायल गुप्ता ने किया । इस अवसर पर डॉ सीमा जैन, सेवा निवृत आई एफ एस अधिकारी एस एन त्यागी ने भी अपने विचार रखे।