मेरठ दर्पण मेरठ- किठौर थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ ।दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग और पथराव किया गया। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अहम बात यह है कि इस संघर्ष में तमंचे से फायरिंग करते हुए एक युवक का फोटो वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
मामला ,किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव का है। जहां दो पड़ोस के घरों में विवाह समारोह चल रहा था। डीजे बजाने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई ।जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग की गई। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए ।हालांकि इस मामले में एक युवक के छत से फायरिंग करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो गए ।जिसके बाद पुलिस जागी और इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि फायरिंग करने वाला युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है ।