मेरठ गुडवीव इंडिया संस्था ने ब्लॉक माछरा ग्राम जई के 60 ऐसे मजदूर परिवारों को राशन दिया जिसका कोविड-19 के कारण मज़दूरी छूट गया और जिसके सामने जीवन यापन की समस्सया आ रही थी । फील्ड ऑफिसर वाहिद अली ने बताया कि गुडवीव इंडिया जई गाँव मे पिछले चार सालों से बच्चो की शिक्षा को बढ़ाने और बाल श्रम मुक्त करने के लिए काम कर रही है । जब पूरे विश्व मे महामारी फैली थी और देश मे लॉकडाउन की समस्सया उतपन्न हुई थी उस समय भी ग्राम वासियों को राशन दे कर मदद किया गया और बच्चो को व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है । अब जब लॉकडाउन की वजह से लोगो के रोजगार खत्म हो गए और मजदूर परिवारों में जीवन यापन की समस्या आ रही थी तो 60 परिवारों को राशन दिया गया ।
राशन वितरण फील्ड ऑफिसर वाहिद अली और तवक्कुल खान की मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर फील्ड टीम रोहित,दामिनी,शबनम,अंजू शर्मा, और सचिन का मुख्य योगदान रहा ।
previous post