मेरठ (एजेंसी)-मेरठ कचहरी में सोमवार को अधिवक्ता पर हमला किया गया। इस पर अधिवक्ताओं ने बखेड़ा कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस फोर्स कचहरी में पहुंच गया व अधिवक्ताओं की शिकायत पर दंपती सहित तीन लोग हिरासत में लिए गए। सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हो गई है। घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में हमलावर और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
सिविल लाइन क्षेत्र के मोहनपुर निवासी पूजा की शादी मोदीनगर निवासी आलोक से फरवरी 2020 में हुई थी। दंपती में मनमुटाव के चलते विवाद चल रहा है। उनका मामला परिवार न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में सोमवार दोपहर न्यायालय में युवती पक्ष से अधिवक्ता अजय गोस्वामी भी मौजूद थे।