दिल्ली- देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 26 हजार 291 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 17 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 118 की मौत हुई. देश के राज्यों की बात की जाए जो सबसे खराब हालात महाराष्ट्र का है, जहां रविवार को 16,620 नए मामले दर्ज किए गए; जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. बीते एक महीने में ही यहां ढाई लाख मरीज बढ़े हैं. 14 फरवरी तक यहां 20 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो चुके थे, जबकि 14 मार्च को यह आंकड़ा 23 लाख 14 हजार पर पहुंच गया है. इनमें से 94,686 सिर्फ 7 दिन में ही पॉजिटिव पाए गए हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 58 हजार 725 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 19 हजार 262 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, रविवार तक देश में 2 करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
पिछले एक हफ्ते में देश में दिसंबर-मध्य के बाद से सबसे ज्यादा नए मरीज पाए गए. एक हफ्ते पहले की तुलना में इस हफ्ते आंकड़ों में 33% की बढ़ोतरी देखी गई. वायरस के कारण मरने वालों की संख्या भी 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी.
कोरोना पॉजिटिव केस केस में भारत तीसरे नंबर पर
सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव केस के मामले में भारत इस हफ्ते दुनिया में तीसरे नंबर पर है. अमेरिका पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है और वहां सबसे ज्यादा मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है. अमेजॉन क्षेत्र में वायरस का नया वेरियंट मिलने के बाद से ब्राजील में पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसके चलते वह भारत से आगे निकल गया है.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 16,620 केस सामने आए हैं. पिछले साल 1 अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इस दौरान 50 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23.14 लाख हो गई है. अब तक 52,861 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं. इस बीच दिल्ली में कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई. पॉजिटिविटी रेट 0.60% पर रही. दिल्ली में शुक्रवार को 431 केस मिले थे. यह 2 महीने में सबसे ज्यादा थे. गुरुवार 409 और शनिवार को 419 केस मिले थे.
>>पंजाब में रविवार को 1,501 केस सामने आए वहीं 20 लोगों की मौत हुई. उधर आंध्र प्रदेश में जनवरी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा 298 केस सामने आए. वहीं राहत की खबर है यह है कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक भी केस सामने नहीं आया है.
>>केरल में रविवार को 2,035 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,256 मरीज ठीक हुए. 12 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 10.89 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 10.53 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,382 संक्रमितों ने जान गंवाई है. 30,937 मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>गुजरात में रविवार को 775 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 579 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 2.77 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.68 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,422 मरीजों की मौत हो गई. 4,200 का इलाज चल रहा है.
दुनिया में कुल कोरोना मरीज 12 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 41 हजार 891 नए मामले सामने आए और 8,071 लोगों की मौत भी हुई. इस तरह दुनिया में अब तक 12.02 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 26 लाख 62 हजार 335 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के नए मरीजों के मामले में पहले नंबर पर चल रहे ब्राजील से एक और बुरी खबर है. यहां संक्रमण का शिकार हुए 20 से 50 साल के मरीजों में मौत के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में ब्राजील में कोरोना की नई लहर तेज हो गई है. इसकी वजह वायरस का नया स्ट्रेन माना जा रहा है. ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 76,178 नए केस सामने आए हैं. ये भारत के मुकाबले 3 गुना ज्यादा हैं.
उधर, अमेरिका में बीते दिन यहां कोरोना के 48,808 मामले सामने आए और 1037 लोगों की मौत भी हुई. यहां अब तक 3 करोड़ 43 हजार 662 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 5 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।