मेरठ, शुभ योग स्टूडियो द्वारा आज टैगोर पार्क शास्त्री नगर एच ब्लॉक में निःशुल्क योग शिविर लगाया गया । शुभ योग स्टूडियो की निदेशक शुभांगनी राजपूत द्वारा शिविर में योग के साथ साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनेक टिप्स भी दिए गए। साथ ही साथ मेडिटेशन , मन्त्रा हीलिंग, साउंड हीलिंग भी कराई गयी। आज शुभ योग द्वारा आयोजित योग शिविर में पतंजली से प्रमाणित शिक्षक सुरेन्द्र पाल द्वारा योग अभ्यास कराया गया। एवं शुभांगनी द्वारा मेडीटेशन कराया गया। सभी ने भरपूर आनंद के साथ योग एवं मेडिटेशन का लाभ उठाया। शुभ योग स्टूडियो की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने सभी आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदांत गर्ग, मंजू राजपूत, सुरेन्द्र पाल, नीतू , अपूर्वा, महेश रस्तौगी, संजीव अग्रवाल, ब्रॉडवे मीडिया लिंक के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल आदि की विशेष भूमिका रही।
previous post