मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पिता और बेटे ने जहर खा लिया जिसमें बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत बेहद गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार, साउथ दिल्ली के नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी फेज टू में रहता था। रविवार सुबह दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। नितिन तंवर की लाश बैड पर पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी और मुंह से झाग निकल रहे थे। जबकि राजपाल की सांसें चल रही थी। पुलिस ने राजपाल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया की कमरे से सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं। बताया गया कि नितिन की शादी मुजफरनगर के रतनपुर थानाक्षेत्र के सेटड़ी गांव की युवती से हुई थी लेकिन 12 मार्च को नितिन का पत्नी से तलाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।