मेरठ- संतोष हेल्थ केयर सेंटर इंद्रलोक कॉम्प्लेक्स रुड़की रोड मेरठ पर हैल्थ और फिजियोथेरेपी का फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें डॉ विजय शर्मा वरिष्ठ फिजिशियन और डॉ ऋचा शर्मा वरिष्ठ कार्डियो पल्मोनरी थेरेपिस्ट ने 201 लोगो की शुगर,गठिया बाय,हड्डी के कैल्शियम,हीमोग्लोबिन,पीलिया की निशुल्क जाँच की।साथ मे गौरव चौहान,शिवकुमार,गयशुद्दीन,राकेश, सुमन आदि ने अपना योगदान दिया।